एक और बेटा गया अब और नहीं
गाँव खूनन में चिट्टे जैसे जानलेवा नशे ने एक और होनहार युवा की जान ले ली। यह मौत सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की हार है।
हर माँ की गोद सूनी हो सकती है, अगर अब भी हम चुप रहे।
अब समय आ गया है कि हर गाँव, नगर, खेड़े, गली, मोहल्ला — हर कोना एकजुट हो, और इस नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंके।
हमारी चुप्पी ही नशा तस्करों की ताकत है।
आप सबसे विनम्र अपील है:
नशा बेचने वालों की पहचान छुपाएं नहीं — शिकायत दर्ज करवाएं।
नौजवानों को जागरूक करें और एकजुट होकर यह संकल्प लें: अब और किसी माँ की गोद नहीं उजड़ेगी।