रतिया में नशे की दोहरी त्रासदी – अब अर्थी नहीं, बारात चाहिए
आज रतिया वार्ड नं. 5 में दो नौजवानों – एक 25 वर्षीय और एक 22 वर्षीय – की नशे की ओवरडोज से हुई दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। इन परिवारों का टूटता हुआ दुख और आंखों में बहते आंसू यह बयां कर रहे थे कि कैसे नशा इस क्षेत्र को खोखला कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि "पिछले एक साल में इस मोहल्ले से कोई बारात नहीं निकली, हर रोज किसी की अर्थी ही उठी है।"
उन माताओं से वादा किया है – अब और कोई मां अपनी गोद सूनी न करे, हम सब मिलकर रतिया को नशा मुक्त बनाएंगे। यह सिर्फ एक संकल्प नहीं, एक जनआंदोलन है – जिसमें हर परिवार, हर युवा और हर ज़िम्मेदार नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है।
आइए, इस मुहिम से जुड़ें।