गाँव खुनन में एक महीने में तीसरी मौत
चिट्टे (नशे) की वजह से एक महीने में तीन युवाओं की असमय मौत के बाद, गुरुघर में आयोजित अंतिम अरदास में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित गाँववासियों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब हमें एकजुट होकर नशा तस्करों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा। 👉 “अगर हम चुप रहे तो अगला शिकार कोई और बेटा होगा। आओ मिलकर नशे की इस महामारी को खत्म करने का संकल्प लें।”