पूनम आंखों के अस्पताल के बाहर टी स्टाल संचालक नशा तस्करी में गिरफ्तार |
फतेहाबाद पूनम आंखों के अस्पताल के बाहर टी स्टाल संचालक को नशे की गोलियां बेचते हुए मशशक्ति टीम ने रंगे हाथों काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। 👉 हमारा मिशन है – समाज को नशे की जंजीरों से आज़ाद कराना और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देना। 👉 मशशक्ति टीम लगातार मैदान में उतरकर ऐसे असामाजिक तत्वों को बेनकाब कर रही है। 🙏 आइए, हम सब मिलकर इस मुहिम में शामिल हों और एक नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें। ✊ नशे के खिलाफ जंग जारी है, आपका साथ हमारी ताकत है।