एक संकल्प नशे के खिलाफ" मुहिम के तहत सशक्त कदम
फतेहाबाद कॉलेज के सामने की गई कार्यवाही में सहयोग करने वाले सभी महाशक्ति टीम के सदस्यों, मीडिया कर्मी बंधुओं, पुलिस प्रशासन, और जनता जनार्दन का दिल से आभार एवं धन्यवाद। 🙏 आप सभी के सहयोग से नशा बेचने वालों के खिलाफ की गई यह कार्यवाही सफल रही और समाज को एक स्पष्ट संदेश भी गया। ❗ हमारी यह मुहिम यहीं नहीं रुकेगी – 👉 नशे के खिलाफ ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी, आपके सहयोग से नशे का कितना भी बड़ा तस्कर क्यों ना हो, उसके खिलाफ हमारी महाशक्ति टीम 100% कार्यवाही करने का काम करेगी । 👉 जब तक मेरा भारत पूरी तरह नशा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक संघर्ष और प्रयास चलते रहेंगे। नशा मुक्त भारत आप सभी के सहयोग से ही होगा | एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आइए, मिलकर आगे भी इस पवित्र कार्य में भागीदार बनें। ✊