नशा बेचने वाले को महाशक्ति टीम ने दी सख़्त चेतावनी
काफी दिनों से फतेहाबाद शहर के कॉलेज के सामने स्थित सुरेन्द्र टी स्टाल के खिलाफ नशा बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कल महाशक्ति टीम और फतेहाबाद कमेटी सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर स्टाल मालिक को सख़्त चेतावनी दी कि यदि आगे से ऐसी कोई भी गतिविधि पाई गई, तो उसका स्टाल हटवा दिया जाएगा। 👉 नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी है। 🙏 जनहित में यह कदम युवाओं के भविष्य और समाज की भलाई के लिए उठाया गया है।